चेहरा और गर्दन की केयर
मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का हो या फिर बरसात का । उसका असर हर इंसान की त्वचा पर अलग अलग तरह का पड़ता है । जिसके कारण त्वचा पर कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं । कभी-कभी यह समस्याएं खुद ब खुद कम हो जाती हैं और कभी कभी खत्म भी हो जाती हैं, पर कुछ समस्याएं ऐसी भी होती हैं जो या तो वैसे के वैसे ही रहती हैं या फिर और ज्यादा बढ़ जाती है । आइए कुछ ऐसे बचाव करते हैं जिससे हमारी त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचे और इन समस्याओं से हम लोग का बचाव भी हो जाए । इन आसान से उपाय से हम त्वचा की कई तरह की समस्या बच सकते हैं । चेहरा और गर्दन की देखभाल १ ) सबसे पहले चेहरे और गरदन को क्लीन करने के लिए थोड़े से कच्चे दूध में कुछ बूंदें गुलाब जल मिलाकर अच्छे से चेहरे और गरदन पर लगाएं और थोड़ा सा सूख जाने पर इसको साफ पानी से धो लें २ ) चेहरे और गरदन की चमक के लिए एक हल्का सा स्क्रब तैयार करे , उसको चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। इस स्क्रब के लिए थोड़ा सा दही लें और उसमें थोड़ा सा मक्की का आटा और कुछ बूंदे ग्लिसरीन की मिला ले इसको हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर स्क्रब करें । ...