डल बालों के लिए हेयर पैक

 

आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में धूल और प्रदूषण के कारण हमारे शरीर और बालों पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। जिसके कारण शरीर भी काफी बीमारियों का घर बनता जा रहा है। इसके साथ साथ धूल और प्रदूषण के कारण हमारे बालो पर भी खराब असर आ रहा है। छोटी उम्र में ही बाल सफेद होना, बालों का तेजी से झरना, गंजापन, और बालों में डलनेस का सामना करना पड़ रहा है।
बालों में आने वाली समस्याओं का कारण कई बार बालों की उचित देखभाल ना होना भी होती है। सही समय पर बालों में शैंपू ऑयलिंग बहुत जरूरी होती है। कुछ लोगों में विटामिंस की कमी और पीसीओडी जैसी कुछ समस्याओं के कारण बालों का झड़ना और डलनेस जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं ।
इन सब बालो की समस्या को ठीक करने के लिए कभी-कभी हम बाजार में आने वाले महंगे प्रोडक्ट यूज करने लगते हैं जिससे कुछ लोगों को तो फायदा होता है पर कुछ लोगों को इस से कुछ भी फायदा नहीं हो पाता है ।
आइए आज कुछ ऐसे घरेलू पैक डल वालों के लिए बनाते हैं जिससे कुछ समय बाद ही बाल नेचुरली मुलायम ,शाइनी और मजबूत ,चमकदार, घने हो जाते हैं।

पैक के फायदे

इन पैक के सबसे बड़ा फायदा यह होगा की कभी भी इन पैक से बालों में कोई भी नुकसान नहीं होगा , क्योंकि यह सब नेचुरल तरीके से बने हुए होते हैं। इनमें कोई भी प्रिजर्वेटिव नहीं होता है। कुछ पैक ऐसे होते हैं जिनको आप हफ्ते में एक बार यूज कर सकते हैं। जबकि कुछ बैठ ऐसे हैं जिनको आप महीने में 2 बार यूज करके अपने डल हुए बालों को सही कर सकते हैं।

दही, बेसन, बादाम ऑयल


 बेसन                दो चम्मच
दही                   पांच चम्मच
बादाम तेल          एक चम्मच

बेसन, दही, तेल को एक बाउल में रखकर मिलाएं , उसमें इतना ही पानी मिलाएं कि वह थोड़ा पतला हो जाए । इससे यह आसानी से बालों में लग जाएगा। इस पैक को बालों में आधे घंटे के लिए हीं लगाएं । इसको हमें बालों में ज्यादा सूखने नहीं देना है। आधे घंटे के बाद आप इस पैक को सादे पानी से धो सकते हैं। आप चाहे तो माइल्ड शैंपू भी कर सकते हैं। यह पैक महीने में 2 बार लगाया जा सकता है ।

एलोवेरा और ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल            एक चम्मच
एलोवेरा                        पांच  चम्मच

एक बाउल में दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें , और इसको आधे घंटे के लिए बालों में अच्छी तरीके से लगाकर छोड़ दे। आधे घंटे बाद इस को माइल्ड शैंपू से धो दें । इस पैक से आपके
बालों में असरदार चमक तुरंत आपको मिलेगी । यह पैक हर हफ्ते अपने बालों में लगाया जा सकता है ।

केला, शहद ,अंडा

केला                एक
अंडा                 एक
शहद                 एक चम्मच

सबसे पहले मिक्सी में एक केले को अच्छे से पीस लेंगे ध्यान रखना है कि उसमें कोई भी गांठ न रहे । अब इसमें एक अंडा फोड़ के मिलाएंगे और एक चम्मच शहद भी डालेंगे । फिर से मिक्सी चलाकर एक स्मूथ पैक बना लेंगे । अब इसको बाउल में निकाल कर फिर बालों में अच्छे से लगाएंगे । इस पैक को 30 से 45 मिनट के लिए बालों में लगाएं । इस पैक को माइल्ड शैंपू से धो दें । यह पैक आप हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं ।


इन नेचुरल पैक से महीने भर में ही आप अपने बालों में अच्छा फर्क महसूस करेंगे। बालों में आंयलिग पर भी ध्यान रखें । हफ्ते में दो बार गुनगुने तेल से जरूर अपने बालों की हल्के हाथ से मालिश करें । इन सब छोटे-छोटे उपायों से ही आप जल्द से जल्द अपने बालों की ड्रायनेस की समस्या को दूर कर सकते हैं । तेल में विटामिन ई के कैप्सूल डालकर लगाए इससे भी बालों में काफी फर्क महसूस होगा । पीसीओडी और विटामिंस की कमी के कारण डल हुए बालों के लिए किसी चिकित्सक से परामर्श करें ।



Image credit.      Freepik

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मखमली कटलेट

चेहरा और गर्दन की केयर