बॉडी फैट
फैट शरीर में ज़रूरत से ज्यादा होना हमारे लिए बहुत ज्यादा नुकसान दे है । यही कारण है जो हम कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं, जैसे दिल की समस्या ,शुगर की समस्या ,मोटापा आदि हम अगर चाहें तो अपनी लाइफ स्टाइल में थोड़े से बदलाव और थोड़े से शारीरिक व्यायाम से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं । खाने में थोड़ा सा सुधार और कुछ एक्सरसाइज से हम इन समस्याओं से जल्द से जल्द छुटकारा पा सकते हैं ।आइए जानते हैं कि किस तरह से अपने रोज के खाने में थोड़े से बदलाव और व्यायाम से हम अपने अतिरिक्त शरीर के फैट को जल्द से जल्द खत्म कर सकते हैं । कैलोरी बर्न चार्ट 1 घंटे के हिसाब से जब हम यह व्यायाम करते हैं तब कितनी कैलोरी हम खर्च करते हैं आइए जानते हैं । तैरना 368 तेज चलना 315 रस्सी कूदना 400 साइकिलिंग 279 एरोबिक 260 भागना 700 डाइट प्लान आइए जानते हैं की अपने दैनिक डाइट प्लान को कैसे हम थोड़े से बदलाव से अपने बॉडी के एक्स्ट्रा फैट को कम कर सकते हैं हमें ...